Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होने जा रहा है। यह टेस्ट मैच 26 दिसम्बर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि इस मैच को जीत टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से बढ़त बना सकती है। हालांकि इस मैच की प्लेइंग 11 को लेकर एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चौथे टेस्ट मैच में खेलते दिखाई नहीं देंगे। बल्कि उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में एंट्री हो सकती है।
भारत के लिए उसकी बल्लेबाजी बड़ी चिंता का विषय है। अभी तक कोई भी ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सका। टीम के बल्लेबाज एक यूनिट के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ऐसे में प्लेइंग-11 के साथ-साथ बल्लेबाजी ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं। शुभमन गिल ने अभी तक निराश किया है। उनकी टीम से छुट्टी हो सकती है। रोहित शर्मा ओपनिंग छोड़कर छठे नंबर पर खेल रहे हैं। वह गिल की जगह नंबर-3 पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं सरफराज खान को टीम मैनेजमेंट मौका दे सकता है और वह नंबर-6 पर किस्मत आजमा सकते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप