Breaking News

JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |  

Ind vs Aus 3rd Test: भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, मंडरा रहा हार का खतरा!

Ind vs Aus 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें तीसरे टेस्ट मैच में आमने सामने हैं. 5 मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जा रहा है. टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन समाप्त हो गया. आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दूसरे दिन 7 विकेट पर 405 रन बना लिए थे. ट्रेविस हेड और अनुभवी स्टीव स्मिथ ने शानदार शतक जड़े. दोनों ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को 400 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. हेड ने भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा. वह 152 रन बनाकर आउट हुए वहीं स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़ा. 

टेस्ट मैच का लेखा जोखा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन गेंदबाजों में बुमराह को छोड़कर बाकी सभी ने निराश किया और कंगारू की टीम ने 445 रन पहली पारी में बना दिए। हालांकि बारिश ने मैच में काफी खलल डाला। जिसकी वजह से बल्लेबाजी करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल रहा, टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी बारिश ने ही अपना खेल खेला और भारतीय बल्लेबाज 17 ओवर में 51 रन बना सके साथी 4 विकेट भी गंवा दिए। 

क्या भारतीय टीम जीत सकती है मैच या होगा ड्रॉ
तीन दिन का खेल समाप्त हो चुका है, गाबा में चौथे दिन बारिश के आसार थोड़े कम हैं, यानी कल पूरे दिन का खेल देखने को मिल  सकता है। इस लिहाज से तीन सेशन में टीम इंडिया पूरी तरह से रोहित और राहुल के ऊपर निर्भर है, यदि ये विकेट जल्दी चले गए। तो फॉलोऑन बचाना भी मुश्किल हो जाएगा। हालांकि फिर ऑस्ट्रेलिया पर निर्भर करेगा कि वो दोबारा बैटिंग करना चाहते हैं या नहीं। टीम मुश्किल में है, यहां टीम इंडिया सिर्फ हार ही सकती है, अगर कोई चमत्कार हो जाए तो अलग बात है। साथ ही बारिश ही है जो टीम इंडिया को बचा सकती है। अब देखना होगा अगले दो दिन का खेल क्या रंग दिखाता है।