Breaking News

पहलगाम हमला: आतंकियों की जानकारी देने वाले को 20 लाख का इनाम, J-K पुलिस की घोषणा     |   CCS की बैठक खत्म, पहलगाम हमले को लेकर ढाई घंटे तक हुआ मंथन     |   पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |  

Ind vs Aus 2nd Test Day 1: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत कहीं मैच से तो नहीं हो गया बाहर!

Ind vs Aus 2nd Test Day 1: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दूसरा टेस्ट मैच जारी है। तो वहीं पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है। जिसमें भारत के बल्लबाजों ने निराश किया। रोहित शर्मा की कप्तान के तौर वापसी हुई तो वहीं उन्होंने  ओपन  न करते हुए नंबर 6 पर बल्लबाजी की। लेकिन निराश हाथ लगी।  आपको बता दें कि यह मैच एडिलेड में खेला जा रहा है और पिंक बॉल टेस्ट है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शानदार प्रदर्शन  देखने को मिला। उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को हिलने भी नहीं दिया और भारत की टीम महज 180 रनों पर ढेर हो गई।

कैसा रहा पूरे दिन का खेल?
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन बल्लेबाजी कर न सके। मिचेल स्टार्क ने पहली बॉल यशस्वी जायसवाल को डाली और आउट कर दिया। भारत की शुरूआत यहीं से खराब हुई। लेकिन केएल राहुल और शुभमन गिल ने पारी को संभाला और 69 रन पर 1 ही विकेट गिरा। लेकिन इसके बाद जैसे भारत को नजर लग गई हो। एक के बाद एक सभी बल्लेबाज अपना विकेट गवांते चले गए और टीम ने जल्दी ही 8 विकेट खो दिए। उसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी, उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजायरा दिखाया और शानदार, तेज 42 रन की पारी खेली, जिससे  भारत का स्कोर 180 तक पहुंचा। अतं में वह मिचेल स्टार्क की बॉल पर आउट हो गए। 

ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क तुरुप का  इक्का साबित हुए, जहां पर्थ में उनका सिक्का बिल्कुल नहीं चला वहीं आज यानी एडिलेड में उन्होंने 6 विकेट लिए। जबकि स्कॉट बोलैंड जोकि जोश हेजलवुड की जगह पर खेल रहे हैं, उन्होंने भी 2 विकेट हासिल किए। कप्तान पैट कमिंस के खाते में भी दो विकेट गए। भारतीय टीम दो सेशन में ही ऑलआउट हो गई और तीसरे सेशन में बल्लेबाजी करने उतरे कंगारूं। उन्होंने 86 रन पर महज 1 ही विकेट गंवाया। इसी के साथ टीम मजबूत स्थिति में भी पहुंच गई। 

क्या भारत गंवा देगी ये मैच?
आंकड़ों के लिहाज से देखा जाए तो दोनों टीम बराबरी पर हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पिंक बॉल टेस्ट में दबदबा रहा है। हालांकि भारतीय टीम ने भी पिंक बॉल टेस्ट में जलवा दिखाया है लेकिन उन्होंन अपने सारे मैच घरेलू मैदान पर ही जीते हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते। अब यहां भारतीय टीम यहां कंगारूओं का विजय रथ रोकेगी या ऑस्ट्रेलिया अपना जलवा बरकरार रखेगी। ये देखना दिलचस्प होगा।