Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

गौतम गंभीर के नाम द्रविड़ का खास मैसेज, लिखा- मुश्किल वक्त में सांस छोड़ें और एक कदम पीछे हटें

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने उत्तराधिकारी गौतम गंभीर को उन चुनौतियों से निपटने के लिए खास मैसेज भेजा है, जिनका उन्हें सामना करना पड़ सकता है। राहुल द्रविड़ के मैसेज से गौतम गंभीर भी भावुक हो गए। द्रविड़ ने पिछले महीने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारत के चैंपियन बनने के बाद हेड कोच का पद छोड़ दिया था। उनकी जगह गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। बीसीसीआई ने एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी किया है। 

द्रविड़ ने मैसेज में कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम के एक कोच का दूसरे कोच को संदेश: सबसे मुश्किल समय में लंबी सांस छोड़ें और एक कदम पीछे हटें। मेरी आपको शुभकामनाएं गौतम। मुझे पूरा विश्वास है कि आप भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाओगे। भले ही ये आपके लिए मुश्किल हो, लेकिन मुस्कुराइए। जो कुछ भी होगा, वे लोगों को चौंका देगा।’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘आपके साथी खिलाड़ी के तौर पर मैंने आपको मैदान पर अपना बेस्ट देते हुए देखा है। बल्लेबाजी में आपका साथी होने की वजह से मैंने आपका कमिटमेंट और कभी हार न मानने का जज्बा देखा है।’’

द्रविड़ ने कहा, ‘‘आईपीएल के कई सीजन में मैंने आपकी जीत की इच्छाशक्ति, युवा खिलाड़ियों की मदद और मैदान पर अपनी टीम से बेस्ट परफॉर्मेंस करवाने की आपकी इच्छा देखी है। मैं जानता हूं कि आप भारतीय क्रिकेट के लिए कितने समर्पित हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि आप अपने नए रोल में भी इन क्वालिटी को जोड़ेंगे।’’