न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान टॉम लैथम का मानना है कि अपनी धरती पर अजेय रहे भारत को अगर कड़ी चुनौती देनी है तो उसका एकमात्र तरीका बेखौफ होकर खेलना है। लैथम को भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से बेंगलुरू में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टिम साउदी की जगह न्यूजीलैंड का टेस्ट कप्तान बनाया गया।
लैथम ने शुक्रवार को टीम के भारत रवाना होने से पहले कहा, "भारत का दौरा करना हमेशा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होता है। उम्मीद है कि हम वहां कुछ हद तक बिना किसी डर के खेलेंगे और उन पर हावी रहने की कोशिश करेंगे। अगर हम ऐसा करते हैं तो हमारे पास जीत का अच्छा मौका होगा।"
भारत ने जहां अपनी धरती पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती हैं, वहीं न्यूजीलैंड चार सीरीज हारने के बाद यहां आ रहा है।
न्यूजीलैंड ने भारत में अभी तक केवल दो टेस्ट मैच जीते हैं। इनमें से उसने आखिरी जीत 1988 में हासिल की थी। लैथम ने कहा, "हमने देखा है कि भारत में पहले जिन टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने आक्रामक खेल दिखाकर ऐसा किया। खासकर बल्लेबाजी में डिफेंस की जगह
आक्रामक क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण होगा।"
उन्होंने कहा, "हमें वहां (भारत) पहुंचने के बाद तय करना होगा कि हमें किस तरह का क्रिकेट खेलना है। लेकिन हमारे खिलाड़ियों के पास चुनौती पेश करने के लिए अपनी रणनीति है और उम्मीद है कि वे उस पर अच्छी तरह से अमल करेंगे।"
भारत में जीतना है तो बेखौफ होकर खेलना होगा: टॉम लैथम
You may also like

बेंगलुरु में भगदड़ के लिए RCB, डीएनए और केएससीए जिम्मेदार, कर्नाटक सरकार का आरोप.

मनसुख मंडाविया ने एशियाई कुश्ती चैंपियनों से की मुलाकात, 2025 के पदक विजेताओं को किया सम्मानित.

टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचे जो रूट, शुभमन गिल तीन रैंक गिरकर नौवें स्थान पर खिसके.

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान.
