Breaking News

मुंबई के बांद्रा में तीन मंजिला चॉल ढही     |   दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को एक ही दिन में बम की धमकी, जांच में जुटी पुलिस     |   दिल्ली के दो स्कूलों को फिर मिला बम की धमकी वाला मेल, पुलिस और फायर टीम मौके पर पहुंचे     |   उधमपुर में अमरनाथ यात्रियों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 श्रद्धालु घायल     |   ट्रेड डील पर चर्चा के लिए ट्रंप 25 से 29 जुलाई के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से मिलेंगे     |  

भारत में जीतना है तो बेखौफ होकर खेलना होगा: टॉम लैथम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान टॉम लैथम का मानना है कि अपनी धरती पर अजेय रहे भारत को अगर कड़ी चुनौती देनी है तो उसका एकमात्र तरीका बेखौफ होकर खेलना है। लैथम को भारत के खिलाफ 16 अक्टूबर से बेंगलुरू में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टिम साउदी की जगह न्यूजीलैंड का टेस्ट कप्तान बनाया गया।

लैथम ने शुक्रवार को टीम के भारत रवाना होने से पहले कहा, "भारत का दौरा करना हमेशा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होता है। उम्मीद है कि हम वहां कुछ हद तक बिना किसी डर के खेलेंगे और उन पर हावी रहने की कोशिश करेंगे। अगर हम ऐसा करते हैं तो हमारे पास जीत का अच्छा मौका होगा।"

भारत ने जहां अपनी धरती पर लगातार 18 टेस्ट सीरीज जीती हैं, वहीं न्यूजीलैंड चार सीरीज हारने के बाद यहां आ रहा है।
न्यूजीलैंड ने भारत में अभी तक केवल दो टेस्ट मैच जीते हैं। इनमें से उसने आखिरी जीत 1988 में हासिल की थी। लैथम ने कहा, "हमने देखा है कि भारत में पहले जिन टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने आक्रामक खेल दिखाकर ऐसा किया। खासकर बल्लेबाजी में डिफेंस की जगह
आक्रामक क्रिकेट खेलना महत्वपूर्ण होगा।"

उन्होंने कहा, "हमें वहां (भारत) पहुंचने के बाद तय करना होगा कि हमें किस तरह का क्रिकेट खेलना है। लेकिन हमारे खिलाड़ियों के पास चुनौती पेश करने के लिए अपनी रणनीति है और उम्मीद है कि वे उस पर अच्छी तरह से अमल करेंगे।"