Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट नहीं खेलेंगे कप्तानी से हटाएं: सुनील गावस्कर

महान सुनील गावस्कर ने सोमवार को कहा कि अगर भारत के कप्तान रोहित शर्मा आगामी मार्की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं, तो जसप्रीत बुमराह को पूरे दौरे के लिए टीम का नेतृत्व करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोहित जब भी आएं तो एक खिलाड़ी के तौर पर ही सीरीज में हिस्सा लें।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगा और रोहित के पहले मैच में नहीं रहने की संभावना है हालांकि उनके सीरीज के दूसरे मैच से टीम में शामिल होने की उम्मीद है। हालांकि रोहित अभी शेड्यूल को लेकर निश्चित नहीं हैं। रोहित की अनुपस्थिति में पर्थ में बुमराह टीम की कप्तानी कर सकते हैं।