Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

'उनके बारे में कुछ नहीं कहूंगा...', नीरज चोपड़ा पर कमेंट करने से बचे अरशद नदीम

पेरिस ओलंपिक 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट अरशद नदीम ने भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते अपने प्रतिद्वंद्वी नीरज चोपड़ा पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। नीरज को पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था क्योंकि उन्होंने एनसी क्लासिक टूर्नामेंट के लिए इस पाकिस्तानी एथलीट को आमंत्रित किया था।

एनसी क्लासिक टूर्नामेंट भारतीय स्टार के नाम पर रखा गया है, जिसे 24 मई को बेंगलुरु में कराया जाना था। मगर पाकिस्तान के साथ हुए सैन्य संघर्ष के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया। नदीम ने मीडियाकर्मियों से कहा, "भारत के साथ चल रहे विवाद के कारण मैं नीरज के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।"

उन्होंने कहा, "मैं एक गांव से आता हूं और मैं केवल इतना कहूंगा कि मेरा परिवार और मैं हमेशा अपनी सेना के साथ खड़े रहेंगे।" नीरज 2024 पेरिस ओलंपिक में नदीम के बाद दूसरे स्थान पर रहे थे। सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जाने के बाद नीरज चोपड़ा ने हाल ही में कहा किया था कि वो और अरशद वास्तव में कभी करीबी दोस्त नहीं थे।

नदीम ने कहा कि पेरिस में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनका लक्ष्य 100 मीटर की दूरी तय करना है। उन्होंने ये भी कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा करता हूं और मेरी महत्वाकांक्षा एक दिन 100 मीटर का दूरी को छूना है।" उन्होंने कहा कि अगर नीरज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, तो यह उनके लिए अच्छा है। हालिया दिनों में नीरज ने 16 मई को दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो करके शीर्ष 90 मीटर क्लब में शामिल होकर सुर्खियां बटोरीं।