Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL 2025 फिर से होने वाला है शुरू, सभी टीमों ने विदेशी खिलाड़ियों को भेजा बुलावा

IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तो वहीं जब टूर्नामेंट स्थगित हुआ, उस दौरान सभी विदेशी खिलाड़ी वापस अपने-अपने देश लौट गए। अब सभी फ्रेंचाइजियों ने बुलावा भेज दिया है। 

बता दें कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, "भारत-पाक तनाव थम गया है। नई स्थिति में बीसीसीआई के पदाधिकारी, अधिकारी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल रविवार को इस मामले पर चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे। हम देखेंगे कि टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए कौन सा शेड्यूल सबसे अच्छा हो सकता है।" 

माना जा रहा है कि आईपीएल 15 मई के आसपास दोबारा शुरु हो सकता है। बीसीसीआई को भारत पाक के बीच तनाव के चलते ये टूर्नामेंट स्थगित करना पड़ा था। दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाक के कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया। उसके बाद पाक बौखलाया और सीमा पर शेलिंग शुरु कर दी। हालांकि दोनों देशों के बीच तनाव थमा और 10 मई को सीजफायर का एलान हुआ।