Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

IPL 2025: क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल, जिससे टीम को है काफी फायदा !

IPL 2025: इम्पैक्ट प्लेयर रूल आईपीएल में काफी चर्चित टॉपिक रहा है, बता दें कि यह निमय साल 2024 में ही आईपीएल में लागू हो चुका है और अभी भी है। हालांकि  इस रूल पर कई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी, कुछ ने इसको सकारात्मक, तो कुछ ने इसको नकारात्मक बताया। लेकिन किसी भी चीज के अगर फायदे होते हैं, तो उसके नुकसान होना तय है। तो वहीं आज हम आपको बताएंगे कि आखिर ये इम्पैक्ट प्लेयर रूल क्या है।

इम्पैक्ट प्लेयर रूल के अनुसार, टॉस के बाद से ही सभी टीमों को अपनी प्लेइंग 11 के अलावा एक्ट्रा पांच-पांच प्लेयर का नाम देने की इजाजत होगी। खेल के दौरान इस पांच में किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर उतारा जाता है। इम्पैक्ट प्लेयर आईपीएल द्वारा जारी नियमों में क्लॉज 1.3 के तहत पूरे मैच में कभी भी बुलाया जा सकता है। इसके लिए कोई लिमिट नहीं है। बैटिंग किसी भी ओवर के समाप्त होने, किसी भी प्लेयर के रिटायर्ड हर्ट होने या विकेट गिरने के बाद उसे बल्लेबाजी के लिए बुलाया जा सकता है। इतना ही नहीं इम्पैक्ट प्लेयर बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कर सकता है। इस निमय के बाद खेल में जो इम्पैक्ट प्लेयर  बाहर जाता है। उसका उपयोग पूरे मैच में नहीं किया जाता है। 

इम्पैक्ट प्लेयर रूल...  

  • इम्पैक्ट प्लेयर अपने कोटे के पूरे चार ओवर फेंक सकता है, भले ही वह जिस खिलाड़ी की जगह ले रहा है उसने सब्स्टीट्यूट होने से पहले कितने भी ओवर फेंके हों। 
  • आईपीएल में किसी टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को नामित किया है, तो वे केवल एक भारतीय खिलाड़ी को ही अपने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में शामिल कर सकते हैं।
  • अगर किसी टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन या उससे कम विदेशी खिलाड़ियों को चुना है, तो वे इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में सब्स्टीट्यूट लिस्ट से किसी अन्य विदेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकते हैं।
  • आईपीएल के नियमों में क्लॉज 1.11 के तहत बारिश के कारण अगर मैच कम ओवर का होता है तो इम्पैक्ट प्लेयर के नियमों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
  • एक मैच में एक टीम एक ही बार इम्पैक्ट प्लेयर नियम का उपयोग कर सकती है।