Breaking News

BSF के जवानों ने पंजाब बॉर्डर से दो ड्रोन और एक पिस्तौल की बरामद     |   मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |  

IPL 2025: भविष्य का स्टार बनने की राह पर साई सुदर्शन, उनके प्रदर्शन ने सभी दिग्गजों का दिल जीता

IPL 2025: जैसे ही सूरज ढलता है वैसे ही दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में आईपीएल का शोर गूंजता है और उसमें भी अगर बैटिंग पर साई सुदर्शन हो तो क्या कहने। उनके बल्ले से निकले शॉट की गूंज पूरे स्टेडियम में सुनाई देती है। तमिलनाडु के इस शांत और दृड़ निश्चयी बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज की रोमांच भरी पारी का हर दर्शक आनंद उठाता है।

साई सुदर्शन आईपीएल 2024 में सबसे रोमांचक खिलाड़ियों में से एक बन गए थे, इस दौरान उन्होंने 527 रन बनाए और एक शतक भी लगाया था। साई सुदर्शन को पारी को संभालने और ज़रूरत पड़ने पर तेज़ी से रन बनाने की उनकी क्षमता के लिए काफी तारीफ मिली हैं। वे गुजरात टाइटन्स के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन गए हैं।

आईपीएल 2025 के शुरुआती मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ सुदर्शन ने अपना वैसा ही आक्रामक खेल दिखाया जिसके लिए वे जाने जाते हैं। सुदर्शन ने बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 45 गेंदों पर पांच चौके और छह छक्के लगाकर शानदार 74 रन बनाए। यह प्रदर्शन उनकी बढ़ती प्रतिभा और संयम का एक और उदाहरण था।

सुदर्शन की शुरुआत 2022 में विजय हजारे ट्रॉफी से हुई थी, जहां उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े। आईपीएल 2023 में भी उनका जलवा दिखा था और वे गुजरात टाइटन्स के दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। उनकी निरंतरता और दबाव को झेलने की क्षमता ने उन्हें टीम के मध्यक्रम का अहम हिस्सा बना दिया है।

साई सुदर्शन के परफॉर्मेंस की कई बड़े खिलाड़ियों ने भी तारीफ की है।गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल तो उन्हें एक बेहतरीन खोज बताते हैं, इसके अलावा टीम के साथी डेविड मिलर सुदर्शन की तारीफ करते हुए उन्हें "बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी" कहते हैं और वे मानते हैं कि सुदर्शन का भविष्य उज्ज्वल है।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने भी उनकी प्रतिभा को पहचाना है। रविचंद्रन अश्विन ने 2021 में तमिलनाडु रणजी टीम में सुदर्शन को रखने की सिफारिश की थी, इसके अलावा अनिल कुंबले भी आईपीएल 2023 के दौरान उनकी शांत और प्रभावी बल्लेबाजी की तारीफ कर चुके हैं, खासकर 48 गेंदों पर उनकी नाबाद 62 रन की पारी की। अपनी बढ़ती काबिलियित और प्रतिष्ठा के साथ, सुदर्शन आईपीएल और नेशनल टीम दोनों में एक स्टार बनने की राह पर है और उनके साथ भारतीय क्रिकेट का भविष्य भी उज्ज्वल दिखता है।