Breaking News

इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |   'एयरपोर्ट से 2 किमी दूर पर हुआ हादसा', अहमदाबाद में फ्लाइट क्रैश पर नागरिक उड्डयन मंत्री की प्रेस वार्ता     |  

IPL 2025: लीग के आखिरी मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स पर छह विकेट की आसान जीत के साथ अपने निराशाजनक सीजन का समापन किया। इस मैच की हार जीत का प्ले ऑफ पर कोई असर नहीं होना था क्योंकि दोनों ही टीम पहले ही प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। 188 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआर के सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 57 रनों की तूफानी पारी खेली। चार चौकों और चार छक्कों की मदद से वैभव सूर्यवंशी ने 33 गेंदों पर 57 रन बनाए। कप्तान संजू सैमसन और वैभव सूर्यवंशी ने दूसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी कर टारगेट को काफी आसान बना दिया।

सूर्यवंशी से पहले यशस्वी जायसवाल ने 36 रनों की तेज पारी खेलकर लक्ष्य का पीछा करने की शुरुआत की थी। बाद में सूर्यवंशी ने अपनी शानदार पारी से अपनी टीम को आगे बढ़ाया पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने आठ विकेट पर 187 रन बनाए। जवाब में राजस्थान ने 17 गेंद बाकी रहते लक्ष्य का पीछा किया।

एक वक्त सीएसके आठ ओवर में पांच विकेट पर 78 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। सीएसके की ओर से सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 20 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। बाद में डेवाल्ड ब्रेविस के 25 गेंदों पर 42 और शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 39 रन बनाकर सीएसके को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।