29 मई को मुल्लांपुर के स्टेडियम में आईपीएल 2025 का क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को बुरी तरह पछाड़ते हुए 8 विकेट से शानदार जीत हासिल की। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और यह निर्णय बिलकुल सही साबित हुआ। जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे पंजाब किंग्स की टीम मात्र 101 रन पर सिमट गई।
जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बल्लेबाजी करने उतरी, तो शुरुआत से ही उनमें जीत का आत्मविश्वास झलक रहा था। ओपनर फिल सॉल्ट ने 56 रनों की शानदार पारी खेली और महज 10 ओवरों में टीम को जीत दिला दी। विराट कोहली ने इस मैच में सिर्फ 12 रन बनाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2016 के बाद इस बार फाइनल में अपनी जगह बनाई है। मैच के बाद कप्तान रजत पाटीदार का दमदार बयान “बस एक मैच और” सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वहीं पंजाब किंग्स के लिए यह हार काफी निराशाजनक रही, लेकिन उनके पास अब भी फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है। पंजाब किंग्स को क्वालीफायर-2 में मुंबई और गुजरात के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना पड़ेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैंस के लिए यह जीत किसी सपने से कम नहीं है और अब सबकी निगाहें उस आखिरी मुकाबले पर टिकी हैं, जो आरसीबी को उनके पहले आईपीएल खिताब की ओर ले जा सकता है।