आईपीएल 2025 क्वालीफायर 1 का मैच आज 29 मई शाम 7:30 बजे चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने भिड़ेंगी। दोनों टीमों के पास फाइनल में जगह बनाने का यह एक सुनहरा मौका है। हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा, लेकिन यह मैच जीतना दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों टीमें अब तक आईपीएल खिताब जीतने में नाकाम रही हैं। इस बार दोनों टीमों का लक्ष्य सिर्फ जीत नहीं, बल्कि इतिहास रचना भी है।
दोनों टीमों ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन हाल की फॉर्म देखें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मजबूत नजर आ रही है। हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि पंजाब किंग्स भी चौंकाने की क्षमता रखती है। चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार बताई गई है। मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है। आज का मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि महीनों से चली आ रही उम्मीदों और निराशाओं का भी टकराव है। कौन आगे बढ़ेगा और कौन एक बार फिर हार का सामना करेगा, यह तो आज शाम 7:30 बजे ही पता चलेगा।