Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL 2025: पंजाब ने मुंबई को 5 विकेट से दी मात, फाइनल में 3 जून को RCB से होगा मुकाबला

IPL 2025 के क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को हराकर पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद IPL के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल में उसका मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. पंजाब किंग्स ने अहमदाबाद में रविवार खेले गए क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से शिकस्त दी। इसी के साथ पंजाब ने आईपीएल इतिहास में दूसरी बार खिताबी मैच में अपनी जगह बना ली। इससे पहले पंजाब की टीम साल 2014 में आईपीएल फाइनल खेली थी। आईपीएल-2025 का फाइनल मैच तीन जून को अहमदाबाद में ही खेला जाना है, जहां किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। क्वालीफायर-1 में पंजाब को ही शिकस्त देकर आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची है।

ऐसा 9 साल बाद होने जा रहा है, जब आरसीबी खिताबी मैच खेलेगी। इससे पहले आरसीबी ने साल 2009, 2011 और 2016 में फाइनल खेला था। ये फैक्ट है कि 14 में से 11 बार ऐसा हुआ, जब क्वालीफायर-1 जीतने वाली टीम ने ही उस सीजन टाइटल भी जीता। साल 2008 से 2010 तक सेमीफाइनल फॉर्मेट में लीग के नॉकआउट मैच खेले जाते थे। उस वक्त दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेला जाता था।

आरसीबी की टीम: विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), स्वास्तिक चिकारा, जितेश शर्मा, फिलिप साल्ट, मनोज भंडागे, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, लियाम लिविंगस्टोन, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, नुवान तुषारा, यश दयाल, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, मोहित राठी, अभिनंदन सिंह, मयंक अग्रवाल, ब्लेसिंग मुजारबानी, टिम सेफर्ट।

पंजाब किंग्स की टीम: नेहल वढेरा, हरनूर सिंह, श्रेयस अय्यर, मुशीर खान, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह, विष्णु विनोद, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, प्रवीण दुबे, प्रियांश आर्य, अजमतुल्लाह उमरजई, एरोन हार्डी, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, विजयकुमार वैशाख, यश ठाकुर, मिशेल ओवेन, काइल जैमीसन।