Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

IPL 2025 Points Table: कौन सी टीम Top पर, जानें किसने जीते कितने मैच ?

𝗜𝗣𝗟 2025: आईपीएल 2025 में बुधवार 2 अप्रैल तक 14 मैच हो चुके हैं, जोकि 14वां मैच गुजरात और बेंगलुरू के बीच खेला गया था। बता दें कि इस मैच में शुभमन गिल की टीम गुजरात ने बाजी मारी है और आरसीबी को उनके ही होम ग्राउंड पर धूल चटाई। अब नजर डाल लेते हैं सभी टीमों के लेखा जोखा पर, दरअसल, इस लीग में कुल दस टीमों ने हिस्सा लिया और ये सभी टीमें मिलकर कुल 74 मुकाबलें खेलेंगीं। जिसमें हर टीम के लिए जीत और अंक बहुत जरूरी हैं। वहीं नेट रन रेट भी काफी अहम है। अब चर्चा करेंगे कि किस टीम ने कितने मैच जीते और टेबल में किस नंबर पर हैं। 

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल
पंजाब किंग्स ने दो मैच खेले और दोनों ही जीते हैं, तो वहीं दूसरे नंबर है दिल्ली कैपिटल्स, उन्होंने दो मैच खेलकर दोनों ही जीते हैं, लेकिन पंजाब से नेट रन रेट कम है। तो वहीं तीसरे पर है आरसीबी जोकि 3 में से दो मैच जीत चुकी है। चौथे पर है गुजरात जोकि 3 में से 2 मैच जीती है। जबकि पांचवें पर मुंबई की टीम है जोकि 3 में से 1 ही मैच जीत पाई। छठें स्थान पर लखनऊ 3 में से 1 मैच ही जीती है। सातवें  पर सीएसके 3 में से 1 मैच जीतकर है। उसके बाद आठवें पर आती है  हैदराबाद तीन में एक ही मैच जीत पाई। तो वहीं नौवें पर है राजस्थान जोकि 3 में से 1 ही जीती। अंत में और दसवें पर कोलकाता की टीम है जोकि तीन में से 1 ही मैच जीती और नेटरन रेट भी सबसे कम है। इसी के साथ आपको बता दें कि आईपीएल का 15वां मुकाबला केकेआर और हैदराबाद के बीच है जो भी टीम जीतेगी उसको अंकतालिका में काफी फायदा होगा। 

कैसे होगा प्लेऑफ का रास्ता तय?
लीग स्टेज में हर टीम 14-14 मुकाबले खेलेगी. अंत में टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी.आईपीएल 2025 का फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. हर दिन के मैच के साथ पॉइंट्स टेबल में बदलाव देखने को मिलेगा और यही इस लीग का असली रोमांच है.