Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

IPL 2025: स्पिन से कोई समस्या नहीं, विराट कोहली अच्छी फॉर्म में, बोले दिनेश कार्तिक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाजी कोच दिनेश कार्तिक ने लेग स्पिन के खिलाफ विराट कोहली के संघर्ष के बारे में चिंताओं को खारिज करते हुए कहा कि टीम को स्पिन खेलने में कोई समस्या नहीं है।

कार्तिक की टिप्पणी आरसीबी के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले आई है, जिसमें मजबूत स्पिन आक्रमण है। कार्तिक ने गुरुवार को प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमें स्पिन खेलने में कोई समस्या है। हमने अभी सिर्फ एक मैच खेला है।"

कार्तिक ने चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी सफलता पर प्रकाश डालते हुए कोहली के हालिया फॉर्म की भी तारीफ की। कार्तिक ने कहा, "विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया है, स्पिन खेले बिना रन नहीं बनते।" उन्होंने कोहली की स्पिन से निपटने की क्षमता पर भरोसा जताते हुए कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान पहले की तरह ही आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।