Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 में कौन होगा Auctioneer, सामने आया बड़ा अपडेट

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. इस बार ऑक्शनीर मल्लिका सागर होंगी. मल्लिका कई ऑक्शन में नजर आ चुकी हैं. वे काफी अनुभवी हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग के साथ-साथ वीमेंस प्रीमियर लीग में भी ऑक्शनीर की भूमिका निभा चुकी है. वे आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भी इसी भूमिका में थी. उनके पास करीब दो दशकों का अनुभव है.

आईपीएल ऑक्शन में ऑक्शनीर मल्लिका सागर होंगी. मल्लिका के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज है. वे आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनीर हैं. उन्होंने 2024 में पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लिया था. अब वे दूसरी बार इसमें नजर आएंगी. उनका अनुभव करीब दो दशकों का है.