आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आयी है. इस बार ऑक्शनीर मल्लिका सागर होंगी. मल्लिका कई ऑक्शन में नजर आ चुकी हैं. वे काफी अनुभवी हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग के साथ-साथ वीमेंस प्रीमियर लीग में भी ऑक्शनीर की भूमिका निभा चुकी है. वे आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भी इसी भूमिका में थी. उनके पास करीब दो दशकों का अनुभव है.
आईपीएल ऑक्शन में ऑक्शनीर मल्लिका सागर होंगी. मल्लिका के नाम एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज है. वे आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनीर हैं. उन्होंने 2024 में पहली बार आईपीएल ऑक्शन में हिस्सा लिया था. अब वे दूसरी बार इसमें नजर आएंगी. उनका अनुभव करीब दो दशकों का है.