Breaking News

BSF के जवानों ने पंजाब बॉर्डर से दो ड्रोन और एक पिस्तौल की बरामद     |   मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |  

IPL 2025: KKR और RCB बीच मुकाबला आज, क्या हो सकती है प्लेइंग 11 ?

IPL 2025 1st Match KKR vs RCB: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2025 का पहला पहला मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला शनिवार शाम ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम केकेआर काफी मजबूत है. वहीं आरसीबी भी नए रंग में नजर आएगी. टीम की कप्तान रजत पाटीदार कर रहे हैं. हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो केकेआर का पलड़ा भारी है. आरसीबी की बात करें तो उसके पास कई दमदार खिलाड़ी हैं, जो कि मैच का रुख बदल सकते हैं.

हेड टू हेड अब तक कैसा रहा है रिकॉर्ड 

केकेआर और आरसीबी के बीच अभी तक कुल 34 मैच खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता ने 20 मैच जीते हैं. जबकि बैंगलोर ने 14 मैचों में जीत हासिल की है. अगर दोनों के बीच हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो क्रिस गेल टॉप पर हैं. वहीं सुनील नरेन भी उनके साथ पहले नंबर पर हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने 4-4 बार यह खिताब जीता है.

केकेआर और आरसीबी के मैच के लिए संभावित 12 खिलाड़ी 

कोलकाता नाइट राइडर्स : सुनील नरेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा/रसिख दार सलाम