27 मई 2025 को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 70वां और लीग चरण का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्तवपूर्ण है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजरें टॉप 2 में जगह बनाने पर है, वहीं दूसरी ओर अगर लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जीत जाती हैं तो वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को टॉप में जाने से रोक सकती है। जिसके कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को क्वालीफायर 1 न खेल कर एलीमिनेटर का मैच खेलना पड़ेगा, जिससे उनके फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम हो जाएंगी।
लखनऊ में मौसम साफ होने की उम्मीदें बताई जा रहा है, जिससे मैच में किसी प्रकार की बाधा नही आएगी। पिच बल्ल्बाजों के लिए अनुकूल बताई जा रही है, जिससे हाई स्कोरिंग मुकाबले की संभावना है। दोनों टीमों ने अपने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने की तैयारी कर ली है। मैच शाम के 7:30 बजे जियो हॉटस्टार पर दिखाया जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है। अगर वे ये मैच जीतते हैं, तो वे टॉप 2 में अपनी जगह बना सकते हैं।