Breaking News

इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |   'एयरपोर्ट से 2 किमी दूर पर हुआ हादसा', अहमदाबाद में फ्लाइट क्रैश पर नागरिक उड्डयन मंत्री की प्रेस वार्ता     |  

IPL 2025: GT की लगातार 2 हार से दिलचस्प हुआ प्लेऑफ, RCB, MI और PBKS के लिए टॉप पर पहुंचने का ये है रास्ता

आईपीएल 2025 धीरे-धीरे अपने अंजाम तक पहुंचने जा रहा है। हालांकि, इसका रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। लीग राउंड के आखिरी कुछ मुकाबलों ने रोमांच में चार चांद लगा दिए हैं। शीर्ष तीन टीमों की लगातार हार ने लीग चरण के अंतिम फेज तक शीर्ष दो में स्थान पक्की करने का जंग दिलचस्प हो चली है।आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीम गुजरात टाइटंस , रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस में से किसी ने भी अभी तक शीर्ष दो में जगह नहीं बनाई है।

18 अंक और 0.309 के नेट रन रेट के साथ गुजरात टाइटंस फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर है। लीग के अभी दो मैच होने बाकी हैं गुजरात टाइटंस लीग के अपने सभी मैच खेल चुकी हैं इसलिए अब उनका क्रम गड़बड़ा सकता है। सोमवार को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच जयपुर में मुकाबला है। इस मैच को जीतने वाली टीम का शीर्ष दो में रहना तय है। मैच जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 खेलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब के 17 अंक हैं और जीत उन्हें 19 अंक दिलाएगी।

पंजाब के अलावा सिर्फ एक और टीम आरसीबी है जो 19 अंक तक पहुंच सकती है। ऐसे में पंजाब का शीर्ष दो में स्थान पक्का हो जाएगा। हालांकि, पंजाब के हारने पर उसके 17 अंक ही रहेंगे और मुंबई जीत के साथ 18 अंक पर समाप्त होगी। मुंबई का नेट रन रेट फिलहाल 10 टीमों में सबसे अच्छा और काफी ज्यादा है। जीत से उनके नेट रन रेट और बेहतर ही होगा और टीम 18 अंक और शानदार नेट रन रेट के साथ गुजरात को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष पर पहुंच जाएगी। उनका शीर्ष दो में स्थान पक्का हो जाएगा। ऐसे में गुजरात का भविष्य आरसीबी और लखनऊ के बीच मैच पर निर्भर होगा।इस स्थिति में मुंबई का क्वालिफायर-1 खेलना तय हो जाएगा, क्योंकि तब सिर्फ आरसीबी ही उनसे नेट रन रेट और अंक के मामले में ऊपर जा सकेगी। बाकी सब उनसे पीछे होंगे।

आरसीबी और लखनऊ के बीच मंगलवार को लीग राउंड का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा। लखनऊ की टीम प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है। हालांकि, आरसीबी का खेल बिगाड़ने की पूरी कोशिश करेगी। अगर आरसीबी की टीम लखनऊ को हराने में कामयाब रहती है तो 19 अंक लेकर टेबल टॉपर होकर शीर्ष दो में स्थान बनाएगी। अगर लखनऊ की टीम उस मैच को जीतने में कामयाब रहती है तो बेंगलुरु को तीसरे या फिर चौथे स्थान पर रहना पड़ सकता है, क्योंकि गुजरात फिर 18 अंक लेकर शीर्ष दो में रहेगी। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि मुंबई पंजाब को हराए। ऐसे में गुजरात की टीम चाहेगी कि मुंबई पंजाब को हराए और आरसीबी लखनऊ से हार जाए।आरसीबी की जीत उन्हें शीर्ष दो में से एक स्थान दिलाएगी और फिर गुजरात को तीसरे या चौथे स्थान पर रहना होगा।