Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL 2025 Final: ट्रॉफी की किस्मत अब मैदान नहीं, मौसम तय करेगा

आज मंगलवार, 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच इसलिए भी खास है क्योंकि दोनों टीमें पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की कोशिश में जुटी हैं। यह एक ऐसा मैच है, जिसका इंतजार न सिर्फ फैंस ने, बल्कि खुद इन दोनों टीमों ने भी सालों से किया है। लेकिन इस ऐतिहासिक फाइनल में अब मौसम बसबसे बड़ा खिलाड़ी न गया है।

मौसम विभाग ने आज के फाइनल मुकाबले में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे मैच पर असर पड़ सकता है। अगर ज्यादा बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया, तो यह फैंस के लिए काफी निराशाजनक होगा। आईपीएल के नियमों के अनुसार, जो टीम लीग स्टेज में ऊंचे स्थान पर रही है, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इसका मतलब यह है कि आज सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मौसम के मिजाज पर भी ट्रॉफी की किस्मत टिकी है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स इन दोनों टीमों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन में 614 रन बनाए हैं, जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 603 रन बनाए हैं। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम साबित होगा।अब देखने वाली बात यह है कि मौसम का मिजाज कैसा रहता है और क्या ये दोनों टीमें अपनी कड़ी मेहनत का फल पा पाती हैं या नहीं। क्रिकेट फैंस यहीं दुआ कर रहे हैं कि बस बादल हट जाएं और एक यादगार फाइनल देखने को मिले।