Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL 2025: WTC फाइनल और सीरीज के कारण, प्लेऑफ में कई विदेशी खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल

आईपीएल 2025 इस शनिवार से एक बार फिर शुरू हो रहा, लेकिन इससे कई फ्रेंचाइजी असमंजस में हैं, क्योंकि प्रमुख विदेशी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की वजह से आईपीएल से जल्दी बाहर हो सकते हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने सख्त निर्देश जारी किया है, जिसके तहत आईपीएल में खेलने वाले इसके खिलाड़ियों को 26 मई तक वापस लौटना होगा, ताकि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 जून को लॉर्ड्स में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की तैयारी कर सकें। कोच शुकरी कॉनराड ने बताया कि सीएसए खिलाड़ियों की उपलब्धता को मूल समय सीमा से आगे नहीं बढ़ाएगा।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम के आठ खिलाड़ी आईपीएल में शामिल हैं। इनमें रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस) और मार्को जेनसन (पंजाब किंग्स) शामिल हैं। इंग्लैंड में तीन जून से जिम्बाब्वे के खिलाफ अभ्यास मैच होने के कारण, इन खिलाड़ियों के आईपीएल प्लेऑफ में खेलने की संभावना नहीं है। दूसरी ओर, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने खिलाड़ियों पर फैसला छोड़ दिया है। हालांकि इस महीने के अंत में स्कॉटलैंड में प्री-फाइनल कैंप की योजना बनाई गई है। पैट कमिंस और ट्रैविस हेड (दोनों बाहर हो चुकी एसआरएच से) के जल्दी लौटने की उम्मीद है। जोश हेजलवुड (आरसीबी) के आईपीएल के अंतिम चरणों को छोड़ने की संभावना है।

29 मई से शुरू होने वाली इंग्लैंड-वेस्टइंडीज वनडे सीरीज ने भी मुश्किल को और बढ़ा दिया है। जोस बटलर (जीटी), विल जैक्स (एमआई) और जैकब बेथेल (आरसीबी) जैसे इंग्लैंड के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के जल्दी जाने की उम्मीद है। आईपीएल फ्रैंचाइजियों को पहले दिए गए भरोसे के बावजूद, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) अब संशोधित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से बंधा हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों शेरफेन रदरफोर्ड (जीटी) और रोमारियो शेफर्ड (आरसीबी) के बारे में अभी कुछ कंफर्म नहीं है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है।

आईपीएल टीमों पर असर:

गुजरात टाइटंस: बटलर के जाने से शीर्ष क्रम का सफल संयोजन टूट जाएगा। रदरफोर्ड, जो मध्यक्रम के प्रमुख हिटर हैं और रबाडा भी टीम में नहीं होंगे, हालांकि गेराल्ड कोएट्जी तेज गेंदबाज की जगह ले सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: हेजलवुड की गैरमौजूदगी से गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो जाएगा। शेफर्ड भी आईपीएल से जा सकते हैं, जो बल्ले और गेंद दोनों से असरदार रहे हैं। बेथेल का जाना कम चिंताजनक है, क्योंकि फिल साल्ट की वापसी तय है।

पंजाब किंग्स: मार्को जेनसन के जाने से टीम की गेंदबाजी और संतुलन दोनों पर असर पड़ेगा। जोश इंगलिस और मार्कस स्टोइनिस भी बाकी मैच नहीं खेल पाएंगे, लेकिन जेवियर बार्टलेट और अजमतुल्लाह उमरजई जैसे खिलाड़ी उपलब्ध हैं।

मुंबई इंडियंस: रिकेल्टन के जाने से शीर्ष क्रम में एक बड़ा अंतर पैदा हो गया है। विल जैक्स और कॉर्बिन बॉश का जाना बहुत अहम नहीं है, खासकर मिशेल सेंटनर की वापसी के साथ।

दिल्ली कैपिटल्स: फ्रेजर-मैकगर्क पहले ही निजी वजहों का हवाला देते हुए टीम से बाहर हो चुके हैं। स्टार्क की फॉर्म खराब चल रही है और मुस्तफिजुर रहमान उनकी जगह ले रहे हैं। हालांकि, ट्रिस्टन स्टब्स की गैरमौजूदगी डीसी की फिनिशिंग ताकत को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स: किसी बड़े विदेशी खिलाड़ी के जाने की उम्मीद नहीं है।

लखनऊ सुपर जायंट्स: एलएसजी की प्लेऑफ की उम्मीदों के लिए एडेन मार्कराम की लगातार मौजूदगी जरूरी है, हालांकि उनके पास मैथ्यू ब्रीट्जके के रूप में बैकअप है।

आईपीएल से बाहर होने वाली टीमें: सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि वे पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं।