Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL 2025: DC ने जेक फ्रेजर की जगह मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किया। मैकगर्क भारत-पाकिस्तान में बीते कुछ दिन चले तनाव के कारण स्वदेश लौट गए थे। अब वे लीग के शेष मैचों में टीम में शामिल नहीं होंगे।

फ्रैंचाइजी ने प्रेस रिलीज में कहा, "जेएसडब्ल्यू और जीएमआर के सह-स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने आज ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अनुबंधित करने की घोषणा की है, जो टाटा आईपीएल 2025 के शेष सत्र के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।"

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव के कारण आईपीएल रद्द होने से मैकगर्क समेत कई विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट गए थे। मुस्तफिजुर, जिन्होंने 2016 में आईपीएल में पदार्पण किया था, इससे पहले 2022 और 2023 सत्रों के दौरान दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं। 2022 में उन्होंने 7.62 की इकॉनमी के साथ आठ मैचों में आठ विकेट लिए थे।

अपने आईपीएल करियर के दौरान, 29 साल के खिलाड़ी ने 38 मैच खेले हैं, जिसमें 7.84 की इकॉनमी रेट से 38 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश के लिए 106 टी20आई में 132 विकेट लेकर, मुस्तफिजुर ने खुद को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अग्रणी बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया है।

घरेलू सर्किट और वैश्विक स्तर पर सभी टी20 प्रतियोगिताओं में उन्होंने 281 मैचों में 351 विकेट लिए हैं। इस बीच अनुभवी दक्षिण अफ्रीकी कीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने अपनी उपलब्धता की पुष्टि की है और रिपोर्ट के अनुसार, वो अपने अगले आईपीएल मैच के लिए बेंगलुरू में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में शामिल होंगे।