Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

IPL 2025: पहली जीत के साथ ही रियान पराग के लिए आई बुरी खबर, लगा जुर्माना

IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कार्यवाहक कप्तान रियान पराग पर इंडियन प्रीमियर लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स पर टीम की छह रन की जीत के दौरान स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। आरआर ने 182/9 का स्कोर बनाया और फिर सीएसके को 176/6 पर रोक दिया,

जिसमें रियान पराग ने रविवार को घरेलू दर्शकों के सामने बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिलाई। आईपीएल ने कहा, "ये आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था,

जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए रियान पराग पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।" आरआर को अपने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स का अब पांच अप्रैल को मुलनपुर में पंजाब किंग्स से मुकाबला होगा।