Breaking News

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ने मार्शल लॉ लागू करने के लिए मांगी माफी     |   मौका मिला तो INDIA ब्लॉक का नेतृत्व करने को तैयार हूं: ममता बनर्जी     |   कनाडा की संसद में 1984 दंगे को नरसंहार बताने की कोशिश नाकाम, सांसद चंद्र आर्य ने खिलाफ किया वोट     |   गोमतीनगर स्टेशन पर दो महिलाओं के पास से 11 किलो चरस बरामद, NCB-RPF का एक्शन     |  

IPL 2025 Auction: कौन हैं मल्लिका सागर? जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी की

आईपीएल 2025 (IPL 2025 Auction) के लिए ऑक्शन शुरू हो चुका है. कुल 577 खिलाड़ियों पर इस साल बोली लगनी है. पिछली बार की तरह मल्लिका सागर (Mallika Sagar) ही इस साल की भी ऑक्शनर हैं. मल्लिका ने अपने करियर की शुरुआत भी अमेरिका के न्‍यूयॉर्क शहर से की. उन्‍होंने यहां इंटरनेशनल ऑक्‍शन हाउस क्रिस्‍टीज में काम किया और पहली भारतीय महिला ऑक्‍शनर बनीं आइए जानते हैं उनके बारे में.

मल्लिका ने साल 2001 में ऑक्शन कंपनी क्रिस्टीज के जरिए करियर की शुरुआत की. मल्लिका ने करियर की शुरुआत 26 साल की उम्र से की. 48 वर्षीय मल्लिका के पास बतौर ऑक्शनर कई सालों का अनुभव रहा है. ऐसा नहीं है कि वह आईपीएल में ही ऑक्शनर रही है. इससे पहले वो प्रो कबड्डी लीग में भी ऑक्शनर रह चुकी हैं. पिछले साल 2023 के ऑक्शन में भी वो ऑक्शनर रही थी.