Breaking News

साउथ अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात     |   ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |  

IPL 2025: क्वालीफायर 2 के लिए पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर के लिए पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। अपने पहले खिताब की कवायद में लगी पंजाब किंग्स को रविवार को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस से सामना करना है। पहले क्वालीफायर में आरसीबी के हाथों आठ विकेट से मिली करारी हार ने श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स के आत्मविश्वास को कुछ हद तक कम कर दिया है। पंजाब किंग्स को अगर पहली बार आईपीएल का खिताब जीतना है तो उसे मुंबई के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। दोनों टीमों के लिए ये मैच सेमीफाइनल जैसा है।

मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में खिताब की प्रबल दावेदार गुजरात टाइटंस को हराकर छठे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है। आरसीबी और पंजाब किंग्स की तुलना में मुंबई इंडियंस की टीम नॉकआउट में जीत दर्ज करने का ज्यादा अनुभव रखती है।  पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और मुख्य कोच रिकी पोंटिंग की जोड़ी को ये सुनिश्चित करना होगा कि उनके खिलाड़ी पिछले मैच में मिली करारी हार को भूल जाएं और इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करें। मुख्य तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर अच्छा प्रदर्शन करने का अतिरिक्त दबाव है।

मार्को यानसेन की गैर-मौजूदगी और आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल की गैरमौजूदगी टीम के लिए परेशानी का सबब बन गई है क्योंकि उसने इन खिलाड़ियों की जगह पर जो विकल्प आजमाए वो अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इसकी भरपाई करने के लिए पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। आरसीबी के खिलाफ मैच में पीबीकेएस के बल्लेबाज नहीं चल पाए थे। फाइनल में पहुंचने के लिए पीबीकेएस को पहले से बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

सूर्यकुमार की बेहतरीन बल्लेबाजी और जीटी के खिलाफ तिलक वर्मा की शानदार पारी एमआई की ताकत बनकर उभरी है लेकिन पीबीकेएस के लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य की विस्फोटक सलामी जोड़ी पर भी सबकी नजर रहेगी। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मैच का नतीजा काफी हद तक गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा क्योंकि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है जिस पर काफी बड़े स्कोर बने हैं।

मुंबई इंडियंस में हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), कृष्णन श्रीजीत (विकेटकीपर), नमन धीर, राज बावा, मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, रघु शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रिचर्ड ग्लीसन, चैरिथ असलंका हैं।

पंजाब किंग्स में श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, विष्णु विनोद (विकेटकीपर), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), हरनूर पन्नू, पाइला अविनाश, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, मिच ओवेन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, विशाल विजयकुमार, यश ठाकुर, कुलदीप सेन, जेवियर बार्टलेट, प्रवीण दुबे, काइल जैमीसन हैं। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।