Breaking News

तेहरान में स्विस दूतावास अगले आदेश तक बंद हुआ     |   महाराष्ट्र में 34 नए कोविड केस सामने आए, एक्टिव मरीजों की संख्या 512 हुई     |   गुजरात के पूर्व CM विजय रूपाणी का 21 तोपों की सलामी के साथ अंतिम संस्कार     |   FATF ने J-K में हुए पहलगाम आतंकी हमले को क्रूर कृत्य बताकर कड़ी निंदा की     |   PM ने साइप्रस के राष्ट्रपति को कालीन, फर्स्ट लेडी को चांदी का पर्स गिफ्ट किया     |  

IPL 2025: धर्मशाला से सभी खिलाड़ी दिल्ली सुरक्षित पहुंचे, आईपीएल ने रेल मंत्रालय को दिया धन्यवाद

भारत और पाकिस्तान में जारी संघर्ष के बीच शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को स्थगित कर दिया गया। इस वजह से आयोजकों को गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मैच को भी रद्द करना पड़ा था। रेल मंत्रालय ने मदद के लिए तुरंत कदम उठाया और खिलाड़ियों समेत कर्मचारियों को ट्रेन से धर्मशाला से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली ले जाया गया। 

आईपीएल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, "खिलाड़ियों, सहयोगी कर्मचारियों, कमेंटेटरों, प्रोडक्शन क्रू सदस्यों और संचालन कर्मचारियों को नई दिल्ली ले जाने के लिए इतने कम समय में एक विशेष वंदे भारत ट्रेन की व्यवस्था करने के लिए @RailMinIndia को धन्यवाद। हम आपकी त्वरित प्रतिक्रिया की गहराई से सराहना करते हैं।"

भारत और डीसी के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने सही समय पर रेल मंत्रालय के प्रयासों की तारीफ की और कहा, "बीसीसीआई से लेकर कैमरामैन और तकनीकी कर्मचारियों तक कई लोग थे।" 30 साल के खिलाड़ी ने कहा, "जिस तरह से इसे संभाला गया वो शानदार था। मैं बीसीसीआई और भारतीय रेलवे को एक बार फिर धन्यवाद देना चाहता हूं।"