Breaking News

पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |   राजनाथ सिंह मॉस्को पहुंचे, पुतिन से करेंगे बातचीत, INS तुशील के जलावतरण समारोह में लेंगे हिस्सा     |   जयपुर में आज 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल शिखर सम्मेलन' की शुरुआत करेंगे PM मोदी     |  

ओलंपिक जाने वाले पहलवानों की पूरी मदद करेगा IOA-WFI, विनेश की मांग भी मंजूर

New Delhi: भारतीय ओलंपिक संघ यानी आईओए, ओलंपिक में जाने वाले छह पहलवानों को पूरी मदद करेगा। राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और डब्ल्यूएफआई ने टॉप पहलवान विनेश फोगाट की ज्यादा मदद की मांग भी मान ली है।

छह भारतीय पहलवानों में विनेश फोगाट (50 किलो), अंतिम पंघाल (53 किलो), अंशु मलिक (57 किलो), निशा दहिया (68 किलो) और रीतिका हुड्डा (76 किलो) ने महिला वर्ग में और अमन सेहरावत (57 किलो) ने पुरुष वर्ग में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इस फैसले का मकसद ये है कि पहलवान अपना बेस्ट प्रदर्शन कर सकें। आईओए और भारतीय कुश्ती महासंघ पहलवानों के लिए सपोर्ट टीम की भी योजना बना रहे हैं। इसमें ओलंपिक तक के लिए कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, डाइट एक्सपर्ट, मेंटल-कंडीशनिंग कोच और दूसरे जरूरी कर्मचारी शामिल होंगे।