टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 19वें मुकाबले में पाकिस्तान को बड़े ही रोमांचक ढंग से हराया. पहले बैटिंग करते भारतीय टीम 19 ओवर में सिर्फ 119 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. पहली पारी के बाद फैंस ने उम्मीद छोड़ दी थी कि भारत मुकाबला जीत भी सकता है,
लेकिन गेंदबाज़ों के कमाल से भारत ने 6 रनों से जीत हासिल की. पाकिस्तान की तरफ से बेहद ही खराब बैटिंग देखने को मिली. टीम का कोई भी खिलाड़ी छोटा टोटल हासिल करने के लिए क्रीज़ पर नहीं टिक सका. अब आइए जानते हैं इस शर्मनाक हार के बाद पाक कप्तान बाबर आज़म ने किसे ज़िम्मेदार ठहराया.
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कहा, "हमने बॉलिंग तो अच्छी की. बैटिंग में, एक के बाद एक विकेट गंवाए और बहुत डॉट बॉल खेलीं. निचले क्रम के बल्लेबाज़ों से ज़्यादा उम्मीद नहीं कर सकते. हमारा दिमाग शुरुआती 6 ओवर का इस्तेमाल बल्लेबाज़ी के लिए करने में था. लेकिन एक विकेट गिरा और पहले 6 ओवर में हम उम्मीद के मुताबिक नहीं थे."
पाकिस्तान के कप्तान ने आगे कहा, "पिच अच्छी दिख रही थी. गेंद अच्छे से आ रही थी. यह थोड़ी धीमी थी और कुछ गेंदों में अतिरिक्त उच्छाल थी. आखिरी दो मैच हर हाल में जीतने होंगे. बैठेंगे और अपनी गलतियों के बारे में बात करेंगे. लेकिन आखिरी दो मैच की तरफ देख रहा हूं."