Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

IND vs PAK: 'हैमस्ट्रिंग इस समय ठीक है', रोहित ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को अपनी फिटनेस को लेकर चल रही आशंकाओं को दूर कर दिया। ये आशंका दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए के अहम मैच में पाकिस्तान पर भारत की छह विकेट की जीत के दौरान उनके द्वारा लिए गए अनिर्धारित ब्रेक के कारण पैदा हुई थीं।

रोहित को फील्डिंग करते समय जूझते हुए देखा गया और ऐसा लग रहा था कि उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है। हालांकि, कप्तान, जो पाकिस्तान की पारी के दौरान कुछ समय के लिए मैदान से बाहर भी गए थे, ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी में अपनी हैमस्ट्रिंग के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वो "ठीक" हैं। 37 साल के खिलाड़ी ने जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा, "इस समय हैमस्ट्रिंग ठीक है।" इस जीत ने भारत के लिए सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर दी है।

भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 241 रनों पर समेटकर मैच की शुरुआत की, लेकिन दिन के स्टार विराट कोहली रहे, जिन्होंने ऑफ-साइड में विजयी चौका लगाकर अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया। रोहित ने अपने पुराने साथी (विराट) की दिल खोलकर तारीफ की। रोहित ने कहा, "विराट को देश का प्रतिनिधित्व करना पसंद है, वो वही करते हैं जो वो सबसे अच्छा करते हैं, जो उन्होंने आज किया। ड्रेसिंग रूम में बैठे लोग उनके प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं।"

जब भारत जीत के करीब पहुंच रहा था और कोहली अपने शतक से 10 रन से भी कम दूर थे, तब रोहित को स्टार बल्लेबाज को इशारा करते हुए देखा गया कि वो दो बड़े शॉट लगाकर ऐतिहासिक जीत हासिल करें। रोहित ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने वही किया जो उनसे उम्मीद थी। "हमने गेंद से शानदार शुरुआत की। हमें पता था कि विकेट धीमा हो सकता है, लेकिन हमने अपने अनुभवी बल्लेबाजों का समर्थन किया और 240 रन बनाए। इसका श्रेय कुलदीप, अक्षर, जडेजा को जाता है जिन्होंने काफी खेला है।"

"(मोहम्मद) रिजवान और सऊद (शकील) ने अच्छी साझेदारी की, ये जरूरी था कि खेल को आगे न बढ़ने दिया जाए। ये नहीं भूलना चाहिए कि (मोहम्मद) शमी, हार्दिक (पंड्या) और हर्षित (राणा) ने भी कैसी गेंदबाजी की। पूरी टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा। लड़के समझते हैं कि उनसे किस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है।" रोहित ने कहा, "कभी-कभी ये मुश्किल हो जाता है क्योंकि सभी को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलता। मैं ये पता लगाने की कोशिश करता हूं कि बल्लेबाजों के लिए सबसे ज्यादा परेशानी कौन पैदा कर रहा है और फिर फैसला लेता हूं।"