भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुक़ाबले में भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर कीवी टीम को 44 रन से हारा दिया। इस जीत के साथ भारत के छह अंक को गए हैं और उसने ग्रुप ए टॉप पर खत्म किया है। अब भारत चार मार्च को ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगा।
भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 249 रन बनाए थे। लेकिन न्यूज़ीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
भारत ने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया था और हर्षित राणा की जगह टीम में वरुण चक्रवर्ती को दी गई। कप्तान रोहित शर्मा का ये दांव काम कर गया और वरुण 10 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लेने में कामयाब रहे।
IND vs NZ: वरुण चक्रवर्ती के पंजे के सामने कीवी बल्लेबाजों ने टेके घुटने
You may also like

जियो दे रहा 90 दिन के लिए फ्री आईपीएल मैच देखने का मौका.

एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी अपनी ऑल टाइम बेस्ट IPL प्लेइंग इलेवन.

दिल्ली कैपिटल्स ने फाफ डुप्लेसी को उप-कप्तान नियुक्त किया.

पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे अफगानी ऑलराउंडर उमरजई, ये समस्या बनी वजह.
