पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत ने घबराहट में अंतिम एकादश में कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया होगा। भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। उन्होंने मोहम्मद सिराज और लोकेश राहुल की जगह क्रमशः आकाश दीप और शुभमन गिल टीम में शामिल करने के साथ कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की जगह वाशिंगटन को मौका दिया है।
गावस्कर ने गुरुवार को यहां टॉस के बाद मैच के प्रसारकों से कहा, ‘‘ये भारतीय टीम का घबराहट भरा फैसला लगता है। आप अक्सर टीम में तीन बदलाव नहीं करते हैं।’’ पिछले सप्ताह पहला टेस्ट आठ विकेट से हारने के बाद भारत तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पीछे है। बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा की टीम 46 रन पर आउट हो गई थी।
गावस्कर ने कहा, ‘‘जब तक चोट की चिंता न हो, मैं बहुत सी टीमों को तीन बदलाव करते नहीं देखता। वॉशिंगटन सुंदर को शामिल करने से पता चलता है कि वे अपनी बल्लेबाजी को लेकर चिंतित हैं। उनकी गेंदबाजी से ज्यादा, उन्हें निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी की जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हां, न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी इकाई में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में काफी चर्चा हो रही है, लेकिन मैं कुलदीप यादव को चुनूंगा क्योंकि उनकी गेंद वामहस्त बल्लेबाजों के लिए बाहर की तरफ निकलती है।’’
IND vs NZ: भारत ने बेंगलुरु टेस्ट हारने के बाद दबाया पैनिक बटन, सुनील गावस्कर का बयान
You may also like

विराट कोहली, रोहित शर्मा, पीटी उषा, पीवी सिंधु ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख.

मैं कोहली को कप्तान बना देता... रवि शास्त्री ने विराट के टेस्ट संन्यास पर BCCI को घेरा.

महिला वनडे विश्व कप के लिए एलओसी के गठन में देरी, BCCI की हो रही है किरकिरी.

तिलक ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचे, गेंदबाजों में राशिद दूसरे पायदान पर.
