भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम की गेंदबाजी की तारीफ की उन्होंने कहा कि टीम शानदार तरीके से 180 के स्कोर का बचाव किया। उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी की भी सराहना की। मोर्कल ने कहा कि उनकी मौजूदगी युवा गेंदबाजी टीम को मजबूती देगी। मोर्कल ने मैच के बाद कहा, "मुझे टीम पर गर्व है। गीले आउटफील्ड के साथ एक अच्छे विकेट पर 180 के स्कोर का बचाव करना शानदार काम था।"
मोर्कल ने शिवम दुबे के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी के लिए हार्दिक पंड्या को भी श्रेय दिया, जिससे भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद मिली। मोर्कल ने कहा, "मुझे लगता है कि आज रात हार्दिक ने जिस तरह से बल्ले से अपना अनुभव दिखाया और शिवम के साथ मिलकर 180 के स्कोर तक पहुंचाया, वो महत्वपूर्ण था।"
गेंदबाजी कोच ने दबाव में शांत रहने और महत्वपूर्ण क्षणों में विकेट लेने की टीम की कोशिशों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "हम डगआउट में बैठे थे। कह रहा था कि हमें हैरी ब्रूक को आउट करना होगा, क्योंकि अगर वो कुछ और ओवर टिक गया तो हम मुश्किल में पड़ जाएंगे। लेकिन गेंदबाजों को शांति से विकेट लेने वाले विकल्पों की तलाश करनी होगी। और हमें सफलता मिल गई।" शमी की वापसी पर मोर्कल ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अगले मैच में उन्हें मौका मिलने की संभावना है।
IND vs ENG: अगले मैच में शमी का इंतजार, बोले भारतीय बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल
You may also like

जर्मनी ने FIH प्रो लीग में भारत को 4-1 से हराया.

WPL 2025: हेली मैथ्यूज ने GT को 120 पर रोकने का श्रेय MI के गेंदबाजों को दिया.

Champions Trophy 2025: बांग्लादेश से टक्कर लेने को तैयार टीम इंडिया, किसका पलड़ा भारी.

PAK VS NZ: 'न्यूजीलैंड का ध्यान हाई स्कोर पर नहीं..', बोले टॉम लैथम.
