भारत के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने टीम की गेंदबाजी की तारीफ की उन्होंने कहा कि टीम शानदार तरीके से 180 के स्कोर का बचाव किया। उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी की भी सराहना की। मोर्कल ने कहा कि उनकी मौजूदगी युवा गेंदबाजी टीम को मजबूती देगी। मोर्कल ने मैच के बाद कहा, "मुझे टीम पर गर्व है। गीले आउटफील्ड के साथ एक अच्छे विकेट पर 180 के स्कोर का बचाव करना शानदार काम था।"
मोर्कल ने शिवम दुबे के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी के लिए हार्दिक पंड्या को भी श्रेय दिया, जिससे भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद मिली। मोर्कल ने कहा, "मुझे लगता है कि आज रात हार्दिक ने जिस तरह से बल्ले से अपना अनुभव दिखाया और शिवम के साथ मिलकर 180 के स्कोर तक पहुंचाया, वो महत्वपूर्ण था।"
गेंदबाजी कोच ने दबाव में शांत रहने और महत्वपूर्ण क्षणों में विकेट लेने की टीम की कोशिशों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "हम डगआउट में बैठे थे। कह रहा था कि हमें हैरी ब्रूक को आउट करना होगा, क्योंकि अगर वो कुछ और ओवर टिक गया तो हम मुश्किल में पड़ जाएंगे। लेकिन गेंदबाजों को शांति से विकेट लेने वाले विकल्पों की तलाश करनी होगी। और हमें सफलता मिल गई।" शमी की वापसी पर मोर्कल ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। अगले मैच में उन्हें मौका मिलने की संभावना है।
IND vs ENG: अगले मैच में शमी का इंतजार, बोले भारतीय बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल
You may also like

विराट कोहली, रोहित शर्मा, पीटी उषा, पीवी सिंधु ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख.

मैं कोहली को कप्तान बना देता... रवि शास्त्री ने विराट के टेस्ट संन्यास पर BCCI को घेरा.

महिला वनडे विश्व कप के लिए एलओसी के गठन में देरी, BCCI की हो रही है किरकिरी.

तिलक ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचे, गेंदबाजों में राशिद दूसरे पायदान पर.
