भारतीय टीम के वाइस कैप्टन शुभमन गिल ने विराट कोहली की फिटनेस को लेकर आशंकाओं को दूर करते हुए कहा कि बल्लेबाज ठीक हैं और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में वापसकी करेंगे। 36 साल के कोहली को दाएं घुटने में सूजन के कारण नागपुर में वनडे सीरीज के पहले मैच से बाहर होना पड़ा
नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ 87 रन की पारी खेलने वाले गिल ने डिज्नी-हॉटस्टार से कहा, "ये कोई गंभीर बात नहीं है। वे (कोहली) कल (बुधवार) अभ्यास के दौरान ठीक थे, लेकिन आज सुबह (गुरुवार) उनके घुटने में कुछ सूजन देखी गई। वे निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापस आएंगे।"
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने कहा कि वे अपने शतक के करीब पहुंचने के दौरान बहक नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि वो आखिर में मिले शॉट को जरूर खेलते, चाहे वे 60 के दशक में ही क्यों न होते। गिल ने गलत शॉट लगाने की वजह से जोस बटलर ने साकिब महमूद की गेंद पर मिड-ऑन पर डाइविंग कैच लिया और भारत का स्कोर 235/6 हो गया।
गिल ने कहा, "नहीं, मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं फील्ड प्लेसमेंट पर ध्यान दे रहा था और उसी के मुताबिक शॉट खेल रहा था। मैं गेंदबाज पर हावी होना चाहता था और अगर मैं 60 के दशक में होता, तो भी मैं यही शॉट खेलता।" गिल ने आगे कहा कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नंबर 3 पर आने में कोई परेशानी नहीं हुई।
उन्होंने कहा, "मैं टेस्ट में नंबर 3 पर खेलता हूं, तो ये मेरे लिए कोई बड़ा बदलाव नहीं था। इस स्थिति में खेलना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि आपको खेल के हिसाब से अपने आपको ढालना होता है। अगर टीम जल्दी विकेट खो देती है, तो आपको समझदारी से खेलना होता है। अगर टीम अच्छी शुरुआत करती है, तो आपको लय बनाए रखनी होती है। मेरा तरीका बड़ा सरल था। स्थिति के हिसाब से खेलना।" स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट चुनने वाले युवा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में गिल ने बताया कि ये टीम की रणनीति नहीं थी।
IND vs ENG: Virat Kohli की चोट पर शुभमन गिल ने दी बड़ी अपडेट, जानें क्या कहा
You may also like

बेंगलुरु में भगदड़ के लिए RCB, डीएनए और केएससीए जिम्मेदार, कर्नाटक सरकार का आरोप.

मनसुख मंडाविया ने एशियाई कुश्ती चैंपियनों से की मुलाकात, 2025 के पदक विजेताओं को किया सम्मानित.

टेस्ट रैंकिंग में फिर से टॉप पर पहुंचे जो रूट, शुभमन गिल तीन रैंक गिरकर नौवें स्थान पर खिसके.

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान.
