Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

IND vs ENG: दूसरा वनडे होगा कटक में, जानें कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 फरवरी को खेला जाएगा। कटक के इस मैदान पर टीम इंडिया लगभग 6 साल के बाद कोई वनडे मैच खेलेगी। ऐसे में यहां पर भारतीय टीम का अब तक यहां कैसा रिकॉर्ड रहा है उसपर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।

कटक के बाराबती स्टेडियम को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक 21 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 19 मुकाबले भारतीय टीम ने खेले हैं। यहां पर खेले गए 21 वनडे मैचों में से 2 मुकाबले जहां रद्द रहे हैं तो वहीं 12 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि सिर्फ 7 मुकाबले ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अपने नाम करने में कामयाब हो सकी है। टीम इंडिया को इस मैदान पर खेले गए 19 मुकाबलों में से 13 में जीत मिली है, जबकि चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 2 मुकाबले रद्द रहे हैं। यहां कि पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर लगभग 225 से 230 रनों के बीच रहा है।

भारतीय टीम ने कटक के मैदान पर अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से वह 6 को जहां अपने नाम करने में कामयाब रही है तो वहीं 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। आखिरी बार इस मैदान पर दोनों टीमों के बीच साल 2017 में वनडे मैच मुकाबला खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 15 रनों से अपने नाम किया था। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी टीम इंडिया के ही नाम है जो उन्होंने साल 2017 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ ही बनाया था, जिसमें भारतीय टीम ने 50 ओवर्स में 381 रन बनाए थे।