भारत ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को चार विकेट हराया। इसके साथ ही भारत ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए। गिल ने 87 रनों की पारी खेली। अब वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच कटक में 9 फरवरी को खेला जाएगा।
तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग से टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया के लिए मैच में श्रेयस अय्यर के साथ शुभमन गिल और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खली। भारत के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रन का स्कोर खड़ा किया था, इसके जवाब में टीम इंडिया ने 68 गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद