IND vs ENG 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इसके लिए प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. जोस बटलर की कप्तानी वाली टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका दिया है. वहीं दिग्गज खिलाड़ी जो रूट की लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है. रूट ने इंग्लैंड के लिए आखिरी वनडे नवंबर 2023 में खेला था. उन्होंने यह मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. अब उनकी वापसी हुई है.
इंग्लैंड ने टी20 सीरीज में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को वनडे के लिए भी मौका दिया है. अगर नागपुर में गुरुवार को खेले जाने वाले मैच की प्लेइंग इलेवन देखें तो ओपनर खिलाड़ी बेन डकेट और फिलिप साल्ट को मौका दिया गया है. साल्ट और डकेट वनडे में अहम भूमिका निभा सकते हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. हैरी ब्रूक भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं.
भारत के खिलाफ नागपुर वनडे के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन - बेन डकेट, फिलिप साल्ट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद