Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

IND vs BAN: क्या टूट जाएगी भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद

T20 World Cup भारत और बांग्लादेश टीमों के बीच ये मैच एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम की पिच पर भी सभी की नजरें होंगी। यूं तो वेस्टइंडीज में पिचें स्पिनरों की मददगार हैं लेकिन कुछ पिचें ऐसी हैं जहां तेज गेंदबाजों को भी अच्छी मदद मिलती है। हालांकि मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। 

सुपर-8 के किसी भी मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। अगर बारिश के चलते भारत और बांग्लादेश का मैच रद्द होता है तो दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। ऐसे में भारत तीन अंक के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। हालांकि, भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगेगा। भारत को अगर सेमीफाइनल में जगह बनानी होगी तो उसे ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में हराना होगा।