IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट आज यानी 19 सितंबर से खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है और भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। बता दें कि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन है। तो वहीं भारत का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया था। जहां, शुभमन गिल ने अपना खाता भी नहीं खोल पाया और विराट कोहली महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोहित शर्मा भी 6 रन बनाकर चलते बने। खराब शुरुआत के बाद ऋषभ पंत और यशस्वी जायसवाल ने पारी को संभाला। पंत ने 39, जायसवाल ने 56 रन बनाए। लेकिन मजबूत स्तिथि में लाने की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने ली।
अश्विन का धांसू शतक!
बता दें कि भारत के जब 6 विकेट दो ही सेशन में गिर गए, तब जडेजा और अश्विन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से भारत को बेहतर स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया। अश्विन में चेन्नई के मैदान पर लगातार अपना दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले वह साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ चुके थे। अश्विन ने 112 गेंदों में 102 रन बनाए और उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 2 छक्के जड़े। इसी के साथ उनके नाम एक रिकॉर्ड जुड़ गया। उन्होंने अपने करियर का सबसे तेज शतक भी जड़ दिया।
क्या भारत जीत पाएगा ये टेस्ट?
भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल समाप्त होने पर 339 रन बना लिए है और उनके पास अभी 4 विकेट बाकी हैं। तो वहीं बांग्लादेश के गेंदबाजों में हसन महमूद को अलावा कोई ज्यादा प्रभावित नहीं दिखा। जबकि सभी गेंदबाजों ने 3 से अधिक इकॉनमी से रन लुटाए। हसन महमूद ने शानादार काम किया। नाहिद राना और मेंहदी हसन मिराज को महज 1-1 विकेट मिले। भारत यहां से 400 भी बना लेता हैं, तो वहीं खुद को बेहतर स्थिति में पाएगी।