Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

IND vs BAN: टेस्‍ट सीरीज से पहले चेन्‍नई पहुंची भारतीय टीम, 19 सितंबर को खेला जाएगा पहला मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचे। टेस्ट मैच 19 सितंबर को चेन्नई के चेपॉक के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला है।

मैच में हिस्सा लेने के लिए जसप्रित बुमरा, के. एल. राहुल और ऋषभ पंत समेत खिलाड़ी मुंबई से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे। उन्हें प्राइवेट बस में एयरपोर्ट से होटल ले जाया गया।

भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है और स्टार खिलाड़ियों के चेन्नई पहुंचने से क्रिकेट प्रशंसकों में उत्साह पैदा हो गया है। टेस्ट मैच से पहले टीम अपना नेट प्रैक्टिस शुरू करेगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 19 सितंबर को होना है, जिसके बाद दूसरा टेस्ट कोलकाता में होगा। भारतीय टीम सीरीज में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।