Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

IND vs BAN दूसरा टेस्ट कानपुर में, ग्रीन पार्क स्‍टेडियम में खराब टीम इंडिया के आंकड़े!

IND vs BAN 2nd Test: भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियमों में से एक है। 

कानपुर क्रिकेट स्टेडियम की पिच पहले दिन से ही स्पिनरों को मदद करने के अपने विशिष्ट व्यवहार के लिए जानी जाती है। परंपरागत रूप से, ग्रीन पार्क कानपुर की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल मानी जाती है। आमतौर पर, यहाँ की विकेट सूखी और धूल भरी होती है, जिससे स्पिनरों को सतह से अधिक टर्न लेने में मदद मिलती है।

इस स्टेडियम में उछाल बहुत कम है क्योंकि यह क्षेत्र भौगोलिक रूप से बहुत छोटा है। टॉस जीतने वाला कप्तान शायद पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।

अब तक खेले गए 23 टेस्‍ट मैच

ग्रीन पार्क में अब तक 23 टेस्‍ट मैच खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया ने 7 ही मैच जीते हैं। 3 में भारतीय टीम का हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस मैदान पर भारत का जीत प्रतिशत 30.43 है।

कानपुर में खेले गए टेस्‍ट मैच

  • 12 जनवरी, 1952: इंग्‍लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।
  • 12 दिसंबर, 1958: वेस्‍टइंडीज ने भारत को 203 रन से हराया।
  • 19 दिसंबर, 1959: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 119 रन से हराया।
  • 16 दिसंबर, 1960: भारत-पाकिस्‍तान के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 1 दिसंबर, 1961: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 15 फरवरी, 1964: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 15 नवंबर, 1969: भारत-ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 25 जनवरी, 1973: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 18 नवंबर, 1976: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 2 फरवरी, 1979: भारत-वेस्‍टइंडीज के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 2 अक्‍टूबर, 1979: भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को 153 रन से हराया।
  • 25 दिसंबर, 1979: भारत-पाकिस्‍तान के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 30 जनवरी, 1982: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 21 अक्‍टूबर, 1983: वेस्‍टइंडीज ने भारत को पारी और 83 रन से हराया।
  • 31 जनवरी, 1985: भारत-इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 17 दिसंबर, 1986: भारत-श्रीलंका के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 8 दिसंबर, 1996: भारत ने साउथ अफ्रीका को 280 रन से हराया।
  • 22 अक्‍टूबर, 1999: भारत ने न्‍यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया।
  • 20 नवंबर, 2004: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।
  • 11 अप्रैल, 2008: भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया।
  • 24 नवंबर, 2009: भारत ने श्रीलंका को पारी और 144 रन से हराया।
  • 22 सितंबर, 2016: भारत ने न्‍यूजीलैंड को 197 रन से मात दी।
  • 25 नवंबर, 2021: भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच खेला गया टेस्‍ट ड्रा रहा।