भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे पहले कई दिग्गजों को उम्मीद थी कि वे टीम में कुछ बदलाव जरूर करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं, बांग्लादेश की टीम ने दो बदलाव किए है।
बांग्लादेश ने तेज गेंदबाज नाहिद राणा और तस्कीन अहमद को इस टेस्ट मैच में नहीं उतारा। उनकी जगह स्पिनर तैजुल इस्लाम को मौका दिया, वहीं तेज गेंदबाज खालिद अहमद की भी बांग्लादेश टीम में एंट्री हुई।
मैदान गीला होने की वजह से टॉस होने में देरी हुई है, क्योंकि कानपुर में गुरुवार रात को बारिश हुई है। भारत ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था और सीरीज में 1-0 से आगे है।
IND vs BAN 2nd Test: भारत ने टॉस जीता, टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
You may also like

CT में भारत, पाक, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की संभावनाओं पर एक नज़र, इस खास रिपोर्ट में पढ़िए.

ICC CT 2025: बुधवार को टूर्नामेंट का आगाज, पहले मैच में पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं दिखेंगे बुमराह और मिचेल स्टार्क समेत कई स्टार खिलाड़ी.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल, ट्रेविस हेड जैसे स्टार बल्लेबाजों पर रहेगी नजर.
