भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास ने ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी खेली। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले सेशन में उनकी पारी के दौरान विराट कोहली ने उनके कंधे से अपना कंधा लड़ाया। अब कोंस्टास को टक्कर मारने के लिए कोहली को सजा मिली है।
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने तुरंत विराट पर एक्शन लेते हुए मैच का 20% फीस काट लिया है। वहीं, 1 डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं, जो भारत के नजरिए से सही है। कोहली को अब सिडनी टेस्ट में खेलने पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद जब प्लेयर्स दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे तो उसी समय कोहली जिनके हाथ में गेंद भी थी वह पिच की तरफ से निकल रहे थे, इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे सैम कोंस्टास का कंधा कोहली के कंधे से जाकर भिड़ गया। हालांकि कंधा लगने के बाद कोहली आगे की तरफ बढ़ गए थे लेकिन इसी दौरान सैम ने उनसे कुछ कहा तो कोहली ने फिर पलटकर उन्हें जवाब दिया.
जिसमें दोनों के बीच काफी गहमागहमी भी देखने को मिली और ऐसे में अंपायर को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा। सैम अपनी बल्लेबाजी के दौरान काफी आक्रामक दिखाई दिए जिसमें वह लगातार एमसीजी में मौजूद फैंस को इशारे कर रहे थे।