Breaking News

JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |  

IND vs AUS: मेलबर्न में क्यों गुस्सा हुए कोहली? मिली ये बड़ी सजा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास ने ताबड़तोड़ 65 रनों की पारी खेली। बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले सेशन में उनकी पारी के दौरान विराट कोहली ने उनके कंधे से अपना कंधा लड़ाया। अब कोंस्टास को टक्कर मारने के लिए कोहली को सजा मिली है।

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी ने तुरंत विराट पर एक्शन लेते हुए मैच का 20% फीस काट लिया है। वहीं, 1 डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं, जो भारत के नजरिए से सही है। कोहली को अब सिडनी टेस्ट में खेलने पर कोई पाबंदी नहीं रहेगी।

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद जब प्लेयर्स दूसरे छोर की तरफ जा रहे थे तो उसी समय कोहली जिनके हाथ में गेंद भी थी वह पिच की तरफ से निकल रहे थे, इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे सैम कोंस्टास का कंधा कोहली के कंधे से जाकर भिड़ गया। हालांकि कंधा लगने के बाद कोहली आगे की तरफ बढ़ गए थे लेकिन इसी दौरान सैम ने उनसे कुछ कहा तो कोहली ने फिर पलटकर उन्हें जवाब दिया.

जिसमें दोनों के बीच काफी गहमागहमी भी देखने को मिली और ऐसे में अंपायर को बीच बचाव के लिए आगे आना पड़ा। सैम अपनी बल्लेबाजी के दौरान काफी आक्रामक दिखाई दिए जिसमें वह लगातार एमसीजी में मौजूद फैंस को इशारे कर रहे थे।