टीम इंडिया 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी. यह डे नाइट टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हराया था. भारतीय टीम चार पिंक बॉल टेस्ट खेल चुकी है जहां उसे 3 में जीत मिली है जबकि एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया को जिस एक डे नाइट टेस्ट में हार मिली है वो ऑस्ट्रेलिया में ही एडिलेड में मेजबानों के हाथों 2020 में मिली थी. इस बार भी दूसरा टेस्ट इसी वेन्यू पर खेला जाएगा जहां भारतीय टीम इसे जीतकर हिसाब बराबर करना चाहेगी.
भारत ने अपना पहला डे नाइट टेस्ट मैच साल 2019 में खेला था. कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए इस डे नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने शतकीय पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने जीत दर्ज कर अपने पहले डे नाइट टेस्ट का शानदार आगाज किया था. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने कुल 9 विकेट लिए थे. बल्लेबाजी में जहां विराट कोहली चमके वहीं गेंदबाजी में ईशांत ने बाजी मारी. ईशांत को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
भारतीय टीम ने अपना दूसरा पिंक बॉल टेस्ट साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला. एडिलेड में 17 दिसंबर से खेले गए इस टेस्ट मैच में भारत ने दौरे की शुरुआत की थी. जहां उसे 8 विकेट से हार मिली.