भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से पहले मैच को जहां टीम इंडिया ने एकतरफा तरीके से अपने नाम किया तो दूसरे मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने शानदार तरीके से वापसी करने के साथ 10 विकेट से उसे जीता,
जबकि गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का चौथा मुकाबला ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर यानी बॉक्सिंग डे से खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का पिछले 12 सालों में काफी अच्छा रिकॉर्ड देखने को मिला है, जिससे मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम की टेंशन जरूर बढ़ सकती है।
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर भारत की रिकॉर्ड की बात करें तो वो काफी शानदार रहा है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया ने पिछले 12 सालों में कोई टेस्ट नहीं गंवाया है. साल 2014 में इस मैदान पर खेला गया टेस्ट भारत ने ड्रॉ पर खत्म किया था. इसके बाद 2018 और 2019 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. ये आंकड़े रोहित एंड कंपनी की हौसले को बढ़ाएगी और भारत मेलबर्न में चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल करना चाहेगा.