भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज कर ली है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही दिन 150 रन पर ढेर होने के बाद शायद ही कोई टीम जीत के बारे में सोचती. भारत ने पर्थ टेस्ट में ना सिर्फ ऐसा सोचा बल्कि सामने खड़ी हार को जीत में तब्दील भी किया. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रन से हराया. इसके साथ ही पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का 2018 से चला आ रहा विजयरथ थम गया है.
भारत इस जीत से डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर फिर से नंबर-1 बन गया है. पर्थ में पलटवार कर जीत दिलाने में यूं तो भारत के हर खिलाड़ी का योगदान रहा. लेकिन अगर इन 11 खिलाड़ियों में से 5 हीरो चुनने हों तो वे यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी हो सकते हैं.