Breaking News

साइप्रस में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल-ईरान संघर्ष के कारण से PAK के बलूचिस्तान में तेल की भारी किल्लत     |   गृह मंत्रालय ने जनगणना को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया     |   अहमदाबाद हादसा: पूर्व CM विजय रूपाणी का शव लेने उनके बेटे अस्पताल पहुंचे     |   दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI315 तकनीकी खराबी के संदेह के कारण हॉन्गकॉन्ग लौटी     |  

IND vs AUS: भारतीय टीम की शानदार जीत, पर्थ में रच दिया इतिहास

भारतीय टीम ने बेहतरीन जीत दर्ज कर ली है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही दिन 150 रन पर ढेर होने के बाद शायद ही कोई टीम जीत के बारे में सोचती. भारत ने पर्थ टेस्ट में ना सिर्फ ऐसा सोचा बल्कि सामने खड़ी हार को जीत में तब्दील भी किया. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रन से हराया. इसके साथ ही पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का 2018 से चला आ रहा विजयरथ थम गया है.

भारत इस जीत से डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर फिर से नंबर-1 बन गया है. पर्थ में पलटवार कर जीत दिलाने में यूं तो भारत के हर खिलाड़ी का योगदान रहा. लेकिन अगर इन 11 खिलाड़ियों में से 5 हीरो चुनने हों तो वे यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और नीतीश रेड्डी हो सकते हैं.