Breaking News

JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |  

IND vs AUS: एडिलेड में हाथ पर काली पट्टी बांधकर उतरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, क्या है वजह जानें?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में शुरू हो चुका है. लेकिन इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर खेलने उतरे हैं. आप हैरान होगें कि इसके पीछे क्या कारण हैं और हर कोई जानना भी चाहता है. आपको बता दें कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी दे दी थी. फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव भी हुए, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव हुआ.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर दिवंगत फिल ह्यूज (Phil Hughes) को श्रद्धांजलि दी. ऑस्ट्रेलिया के होनहार युवा ओपनर ह्यूज का मैच के दौरान सिर पर बाउंसर लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इस तरह से अपने साथी को याद किया. खिलाड़ी एडिलेड टेस्ट मैच के चौथे दिन एक मिनट का मौन भी रखेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पूर्व क्रिकेटर की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है. जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले उन्हें श्रृद्धांजलि देना शामिल था.

ऑस्ट्रेलिया के उभरते सितारे थे फिल ह्रयूज. घरेलू क्रिकेट में शॉन एबट की तेज बाउंसर उनकी गर्दन पर लगी थी. सिडनी में घरेलू मैच के दौरान 24 नवंबर 2014 को सीन एबोट का बाउंसर ह्यूज की गर्दन पर लगा. उन्होंने हेलमेट पहना था लेकिन गर्दन के हिस्से पर गेंद लगने के कारण वह बुरी तरह चोटिल हो गए. लगभग 3 दिन तक सिडनी के एक अस्पताल में कोमा में रहे और फिर 27 नवंबर 2014 को उन्होंने दम तोड़ दिया.