ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये कंफर्म किया कि ब्यू वेबसेर सिडनी टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली जा रही भारत-ऑस्ट्रेलिया की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम 2-1 से आगे चल रही है।
निर्णायक मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव हुआ हैं। दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 से ड्रॉप कर दिया गया हैं। इस फैसले से हर कोई हैरान है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Test) ने भारत के खिलाफ सिडनी में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग-11 का एलान किया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस ने प्रेस कॉन्फेंस में ये पुष्टि की कि प्रमुख तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क सिडनी टेस्ट खेलने के लिए फिट है।
सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 का एलान
सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिच स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।