Breaking News

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर     |   JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |  

IND vs AUS: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का एलान, जानें

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया 24 घंटे बाद सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में आमने सामने होंगे. एडिलेड में खेले जाने वाले डे नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलेंड को मौका मिला है.

जो 18 महीने बाद टेस्ट में वापसी कर रहे हैं. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से बड़ी हार मिली थी. मेजबान ऑस्ट्रेलिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पीछे है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पलटवार के मूड में है. उसने पिछली बार पिंक बॉल टेस्ट में भारत को हराया था. भारत के खिलाफ बोलेंड ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच खेले थे. उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था. हालांकि प्रैक्टिस मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था.

35 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलेंड भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इंडिया के खिलाफ खेले दो टेस्ट मैचों में बोलेंड ने 5 विकेट लिए हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट खेल चुके हैं जिसमें उनके नाम 35 विकेट दर्ज हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम डे नाइट टेस्ट में 3 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरेगी जबकि ओपनिंग में उसने नेथन मैक्सिनी पर भरोसा जताया है जो पर्थ टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे.

भारत के खिलाफ डे नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, नेथन मैक्स्विनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, स्कॉट बोलैंड.