IND vs AUS 2nd Test Day 2: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होते तक भारतीय टीम हार के करीब खड़ी है। पहली पारी में 180 रन पर सिमटने के बाद दूसरी पारी में स्टंप्स तक टीम इंडिया पांच विकेट खोकर जैसे-तैसे 128 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाकर 157 रन की अहम लीड ली थी।
क्या जीत पाएगी भारत मैच
दो दिन के खेल समाप्त होने तक भारत की ये हालत है, उस हिसाब भारत का जीत पाना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। हालांकि, यहां से मैच जीता जा सकता है, अगर नीतीश रेड्डी और पंत अच्छी बैटिंग करें और 200 रन की लीड हासिल कर लें। तो ऑस्ट्रेलिया को चैलैंज कर सकते हैं। चौथी बैटिंग करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता, उस हिसाब से ऑस्ट्रेलिया को 200 से ऊपर रनों का लक्ष्य देना होगा। लेकिन अभी मैच जिस स्थिति पर खड़ा है। वहां से जीतना थोड़ा मुश्किल लगता है।
भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैक्स्विनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड.